ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर जीतने वालों को बधाई देते हुए हुए बेहद दार्शनिक ढंग से प्रतिक्रिया जताई और कहा, ‘हर हारा हुआ व्यक्ति पराजित नहीं होता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह इन नतीजों की समीक्षा करेंगी।
क्या पश्चिम बंगाल में वाम फ्रंट की जड़ें बिल्कुल कट गई हैं?
- चुनाव 2019
- |
- |
- 23 May, 2019
बीजेपी जिस तृणमूल कांग्रेस की अंगुलियाँ पकड़ कर पश्चिम बंगाल की राजनीति में दाखिल हुई थी, उसने उसी पार्टी के मूल यानी जड़े काटनी शुरू कर दी हैं।
