सस्पेंस ख़त्म हो गया। मोदी प्रचंड बहुमत से जीत गये। शायद यह कोई सस्पेंस था ही नहीं। राजनीतिक पंडित बुरी तरह से हवा को पकड़ने में नाकामयाब रहे। यही है मोदी की कामयाबी का राज। वह हवा के विपरीत चलने का माद्दा रखते हैं। परंपरा को दरकिनार कर देते हैं। तमाम विवादों और विरोधों के बावजूद अपने रास्ते से डिगते नहीं हैं।