‘साउथ एशिया यूनिवर्सिटी’ से निकाले गए छात्र भीमराज एम को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति सहित दाख़िला मिला है। इस खबर से आशा बँधी है कि हम जानना चाहेंगे कि आख़िर उन्हें क्यों निकाला गया था और उसके बाद क्या हुआ।
विश्वविद्यालयों में शिक्षकों को ‘अनुशासित’ करने की बढ़ती खतरनाक प्रवृत्ति
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 26 Jun, 2023

विश्वविद्यालयों में शिक्षकों को अनुशासित करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। यह खतरनाक है। स्तंभकार अपूर्वानंद ने साउथ एशिया यूनिवर्सिटी की घटना के बहाने अन्य विश्वविद्यालयों में हुई घटनाओं को याद दिलाया है।