अमेरिका हो या यूरोप, हिंसा से कोई देश मुक्त नहीं, घृणा से भी नहीं। वह घृणा धर्म आधारित भी होती है, नस्ली भी और दूसरी क़िस्म की। कई बार हमें हिंसा का कारण भी नहीं मालूम होता। लेकिन उन देशों में हिंसा की हर ऐसी घटना के बाद जिनसे ये कारण जुड़े हुए हैं, देश के नेता, शासक देश को संबोधित करते हैं, उस हिंसा को राजकीय तौर पर अस्वीकार करते हैं।