“मैं साफ़ करना चाहती हूँ कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और यहाँ की सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों की सुंदर झलक है।” भारतीय सेना की प्रवक्ता सोफ़िया क़ुरैशी का यह वाक्य भारत-पाकिस्तान के बीच इस बार के टकराव के दौरान बोले गए अनगिनत वाक्यों में सबसे अलग और देर तक गूँजनेवाला वाक्य बना रहेगा। जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने आक्रामक, हिंसक और सांप्रदायिक प्रचार में इसे गुम कर देने की कोशिश करेंगे। लेकिन हम इसे याद रखें। यह वाक्य इस बात का सबूत है कि भारत अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के ऊपर अपनी श्रेष्ठता सिर्फ़ एक दावे से ही कर सकता है। वह दावा है सोफ़िया क़ुरैशी का कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है।
भारत-पाकिस्तान युद्ध में क्या पराजित हुआ, जानिए
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 12 May, 2025
भारत-पाकिस्तान के इस संघर्ष में कुछ हुआ हो या न हुआ हो, इतना तो जरूर हुआ है कि भारतीय सेना के संदेश से धर्मनिरपेक्षता को मजबूती मिली। चिंतक और स्तंभकार अपूर्वानंद भारत-पाक तनाव को किस नज़र से देख रहे हैं, जानिएः

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह