लिखने को कई विषय हैं लेकिन कम से कम पिछले 9 साल से राष्ट्रीय विषय एक ही बना हुआ है। विषय एक ही है: मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद गुड़गाँव, सोहना और आस पास मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा पूरी तरह थमी नहीं है।अब सरकार घरों, दुकानों पर बुलडोज़र चला रही है। कहा जा रहा है कि ये सब ग़ैरक़ानूनी हैं लेकिन पूछा जा सकता है कि ठीक इसी समय क्यों अचानक इन्हें गिराया जा रहा है। यह भारतीय जनता पार्टी सरकारों का ईजाद किया हुआ बुलडोज़री बदला लेने का तरीक़ा है।