अगर हमने सोचा था कि नया साल शुभ और सुंदर के भावों के साथ उदित होगा तो हम भूल कर रहे थे। हमने नए साल में गए सालों की कीच और गंदगी में लिथड़ी हुई आत्मा के साथ ही प्रवेश किया है। नवीनता की ख़ुशफ़हमी हम न पाल लें, यह निश्चित करने के लिये एक गिरोह ने ट्विटर पर मुसलमान औरतों की नई नीलामी शुरू कर दी। मैं इस नीलामी का नाम नहीं लिखना चाहता लेकिन हमें अपनी अश्लीलता का सामना करना ही चाहिए।