अगर हमने सोचा था कि नया साल शुभ और सुंदर के भावों के साथ उदित होगा तो हम भूल कर रहे थे। हमने नए साल में गए सालों की कीच और गंदगी में लिथड़ी हुई आत्मा के साथ ही प्रवेश किया है। नवीनता की ख़ुशफ़हमी हम न पाल लें, यह निश्चित करने के लिये एक गिरोह ने ट्विटर पर मुसलमान औरतों की नई नीलामी शुरू कर दी। मैं इस नीलामी का नाम नहीं लिखना चाहता लेकिन हमें अपनी अश्लीलता का सामना करना ही चाहिए।
…वर्ना हम सभ्य कहलाने का हक़ पूरी तरह से खो देंगे!
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 3 Jan, 2022

मुसलमानों की मानवीयता को खंडित करने का और उन्हें हीन दिखलाने के जो हज़ार शारीरिक और मनोवैज्ञानिक तरीक़े इस्तेमाल किए जा रहे हैं, यह उनमें से एक है। उन्हें गाली देने, गला काट देने, उनके धार्मिक ग्रंथ के बारे में अपमानजनक टिप्पणियाँ करने के साथ इसे मिलाकर देखें।
नई इसलिए कहा कि पिछले साल भी इसी तरह की एक नीलामी चलाई गई थी। पिछले साल यह सुल्ली डील के नाम से चलाई गई थी, इस बार बुल्ली डीलनाम दिया गया है।
जो सामाजिक, राजनीतिक विषयों पर मुखर रहती हैं, ऐसी युवा मुसलमान महिलाओं के चित्रों, या विकृत चित्रों के साथ यह नीलामी लगाई गई थी। हिंदुओं को यह कहते हुए कि ये महिलाएँ उनके लिए उपलब्ध हैं। जाहिरा तौर पर यह दिमाग़ी ऐय्याशी है। पोर्नोग्राफ़ी में सुख हासिल करनेवाले ही यह कर सकते हैं। लेकिन यह सिर्फ़ वह नहीं है।