अब स्पष्ट है कि देश को हर तरफ और हर मुमकिन तरीके से अराजकता में धकेला जा रहा है। इसका सबसे ताजा उदाहरण है पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को दिल्ली रिपोर्ट करने का निर्देश। 31 मई को वे दिल्ली रिपोर्ट करें, यह हुक्म देने के पीछे उनके अपमान के अलावा और क्या मकसद है? यह उनके सेवाकाल का अंतिम दिन है।
देश में अस्थिरता का माहौल पैदा किया जा रहा है!
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 30 May, 2021

बंगाल में चुनाव हारने के बाद बीजेपी की केंद्र सरकार ने तय कर लिया है कि वह ममता सरकार को चैन नहीं लेने देगी। वैसे ही जैसे दिल्ली में चुनाव हारने के बाद से उसने दिल्ली सरकार को नाकाम और तबाह करने का हर मुमकिन प्रयास किया।
अभी बंगाल में जो झंझावात आया है, उससे त्राण के लिए वे मुख्यमंत्री के साथ व्यस्त हैं और इस वक्त उन्हें राज्य से हटाने का मतलब मुख्यमंत्री को परेशानी में डालना है। उन्हें इस झंझावात के कारण ही 3 महीने का सेवा-विस्तार दिया गया था।