अब स्पष्ट है कि देश को हर तरफ और हर मुमकिन तरीके से अराजकता में धकेला जा रहा है। इसका सबसे ताजा उदाहरण है पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को दिल्ली रिपोर्ट करने का निर्देश। 31 मई को वे दिल्ली रिपोर्ट करें, यह हुक्म देने के पीछे उनके अपमान के अलावा और क्या मकसद है? यह उनके सेवाकाल का अंतिम दिन है।