क्या आपने आतंकवाद विरोधी शपथ ली है? सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ? मेरे एक युवा मित्र ने मुझसे पूछा। 21 मई की रात हो चुकी थी। इस सवाल से मैं चौंक गया। अभी जब कोविड का आतंक इस कदर हावी है कि हम जैसे लोग कायरों की तरह दरवाजे बंद करके घरों में दुबके हुए हैं तब मुझसे किस आतंक का विरोध करने की माँग की जा रही है?