मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभाओं के लिए चुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी केंद्र में पिछले 9 सालों से शासन कर रही है, और मध्यप्रदेश में यह शासन 2003 से 2018 तक एक मुश्त चलता रहा और फिर जब 2018 के चुनाव में यह पार्टी खराब प्रदर्शन के कारण सत्ता से बाहर हुई तो उसने ‘पिछले दरवाजे’ और ‘महामारी’ का सहारा लेकर काँग्रेस की एक साल की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया।