मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभाओं के लिए चुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी केंद्र में पिछले 9 सालों से शासन कर रही है, और मध्यप्रदेश में यह शासन 2003 से 2018 तक एक मुश्त चलता रहा और फिर जब 2018 के चुनाव में यह पार्टी खराब प्रदर्शन के कारण सत्ता से बाहर हुई तो उसने ‘पिछले दरवाजे’ और ‘महामारी’ का सहारा लेकर काँग्रेस की एक साल की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया।
पीएम मोदी अपने वादे पूरे करने में अभी तक क्यों असफल रहे
- विमर्श
- |
- |
- 29 Mar, 2025

एक ऐसा प्रधानमंत्री जो देश की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय धार्मिक कर्मकांडों को महत्व देता हो, वो असफल नहीं होगा तो क्या होगा। आपके पास मणिपुर जाने के लिए समय नहीं है लेकिन उत्तराखंड जाकर पूजा करने और पहाड़ निहारने का समय है। सवाल आपकी प्राथमिकताओं का है। प्राथमिकताएं ही बता देती हैं कि आप असफल हैं या सफल हैं। मीडिया के चंद टुकड़ाखोर पत्रकार किसी प्रधानमंत्री को सफल नहीं बना सकते। स्तंभकार वंदिता मिश्रा की तीखी कलम से निकला यह लेखः