कोई दल या व्यक्ति चुनाव क्यों जीतना चाहता होगा? थोड़ी देर के लिए यह मान लिया जाए कि लोग चुनाव कुर्सी के लालच में नहीं जीतना चाहते होंगे, यह भी मान लिया जाए कि लोग जनता की सेवा ‘सच्चे मन’ से करना चाहते हैं, एक पारदर्शी सरकार लाना चाहते हैं, भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं और बस सिर्फ एक ‘चौकीदार’ की हैसियत से ही कुर्सी पर बैठेंगे ताकि देश और जनता के साथ न्याय हो सके। यद्यपि यह सब लगभग आदर्श के क़रीब है लेकिन फिर भी थोड़ी देर के लिए माना जा सकता है। अब जब चुनाव जीतने की प्रक्रिया के दौरान कोई नेता जनता के सामने दिए गए अपने भाषण में कहता हो कि “चुनाव में आप कमल का बटन ऐसे दबाओ कि उनको (कांग्रेस को) फांसी दे रहे हो।” तो इससे क्या अंदाजा लगाया जाना चाहिए?