रायबरेली में 7 जनवरी 1921 को हुए 'मुंशीगंज किसान हत्याकांड’ की चर्चा भारत के किसानों की उस जीवट को याद करना है जिसके तहत वे बीते कई सालों से दिल्ली सरकार को निशाना बनाते हुए आंदोलन कर रहे हैं। पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर दस महीने से किसानों का धरना जारी है और उनके नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल क़रीब डेढ़ महीने से अनशन करते हुए जान दाँव पर लगाये हुए हैं।