यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि बाबर ने संभल की जामा मस्जिद हरिहर मंदिर को तोड़कर बनायी थी। उन्होंने ‘बाबरनामा’ में इसका ज़िक्र होने का दावा किया है जो मुग़ल शासन की नींव डालने वाले इस बादशाह की आत्मकथा है। एक ज़माना था जब सत्ताधारियों के दावे की पड़ताल की जाती थी। लेकिन कम से कम कथित मुख्यधारा मीडिया अब ऐसी ‘ग़लती’ नहीं करता। उसने योगी आदित्यनाथ के इतिहास-ज्ञान को ‘ब्रह्मवाक्य’ की तरह पेश कर दिया।