हो सकता है, वे सारे लोग जिनका नाम अमित कुमार है, मुझसे नाराज़ हो जाएँ। लेकिन मैं हर अमित कुमार की बात नहीं कर रहा। मैं एक ऐसे अमित कुमार की बात कर रहा हूँ जो अपने आप को गढ़वाल रेजिमेंट का बताता है और ये साबित करने के लिये वो कुछ काग़ज़ात भी दिखाता है। मुझे नहीं मालूम कि ये शख्स कौन है। जो परिचय दे रहा है वो असली है या नक़ली लेकिन इतना ज़रूर जानता हूँ कि ये कोई बहुरूपिया है और वो लोगों को ठगता है। मैं भी उसका शिकार होते होते बचा।
लेन-देन के मामले में इस शख़्स से बचें
- विविध
- |
- |
- 18 Nov, 2021

ऑनलाइन ठगी के मामले आजकल काफ़ी ज़्यादा आ रहे हैं। यदि आप भी ऐसे किसी लुभावने ऑफर के झाँसे में आने से बचना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की ख़बर है।
नीरेंद्र नागर सत्यहिंदी.कॉम के पूर्व संपादक हैं। इससे पहले वे नवभारतटाइम्स.कॉम में संपादक और आज तक टीवी चैनल में सीनियर प्रड्यूसर रह चुके हैं। 35 साल से पत्रकारिता के पेशे से जुड़े नीरेंद्र लेखन को इसका ज़रूरी हिस्सा मानते हैं। वे देश