हो सकता है, वे सारे लोग जिनका नाम अमित कुमार है, मुझसे नाराज़ हो जाएँ। लेकिन मैं हर अमित कुमार की बात नहीं कर रहा। मैं एक ऐसे अमित कुमार की बात कर रहा हूँ जो अपने आप को गढ़वाल रेजिमेंट का बताता है और ये साबित करने के लिये वो कुछ काग़ज़ात भी दिखाता है। मुझे नहीं मालूम कि ये शख्स कौन है। जो परिचय दे रहा है वो असली है या नक़ली लेकिन इतना ज़रूर जानता हूँ कि ये कोई बहुरूपिया है और वो लोगों को ठगता है। मैं भी उसका शिकार होते होते बचा।