उत्तराखंड में तेज बारिश की वजह से पिछले कुछ घंटों में कम से कम 4 लोगों की मरने की ख़बर है। इस बीच उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन दोनों पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की वजह से पिछले क़रीब एक महीने से रह रहकर तबाही आई है। सबसे ज़्यादा हिमाचल में इसका असर पड़ा है।
उत्तराखंड में भूस्खलन से 4 की मौत, हिमाचल में भी 24 अगस्त तक अलर्ट
- उत्तराखंड
- |
- 22 Aug, 2023
हिमाचल के साथ ही अब उत्तराखंड में भी भारी बारिश से काफ़ी नुक़सान की रिपोर्ट है। दोनों राज्यों में तीन दिनों तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जानिए, क्या है स्थिति।

हिमाचल प्रदेश में हाल में कुछ दिनों में कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई है। मानसून शुरू होने के बाद से 113 से ज़्यादा भूस्खलन हुए हैं और बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 217 लोगों की मौत हो गई है।