भाजपा शासित उत्तराखंड में महानिर्वाणी अखाड़े के अंतर्गत आने वाले तीन प्रमुख मंदिरों में महिलाओं और लड़कियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को दी है। यहां यह बताना जरूरी है कि उत्तराखंड में दो बड़े तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम सरकार की देखरेख में संचालित होते हैं, उनमें किसी प्रकार का ड्रेस कोड लागू नहीं है। इसी तरह हरिद्वार में ढेरों मंदिर हैं, उनमें भी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे ड्रेस कोड लागू किए जा सकते हैं और क्या इनका पालन करा पाना मुमकिन होगा।