नफ़रत करने की भी हद होती है! किसी एक शख्स के अपराध के लिए क्या पूरे समुदाय को सजा दी जा सकती है? वह भी एक ऐसा अपराध जिसके आरोपी एक हिंदू और एक मुस्लिम हो! ऐसे ही एक अपराध के लिए उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर में मुस्लिम व्यापारी निशाने पर आ गए हैं। एक तरह से उनको आर्थिक बहिष्कार जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। वह भी 'लव जिहाद' के नाम पर। शहर में कुछ लोगों ने ऐसे पोस्टर चिपका दिए हैं जिसमें चेतावनी दी गई है कि मुस्लिम व्यापारी 15 जून तक दुकानें खाली कर दें। इस चेतावनी से मुस्लिमों में खौफ है। दुकानें बंद हैं और कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि अब वे डर के साये में अपना व्यापार बंद करना चाहते हैं।