उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं। सरिता आर्य को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी में शामिल किया। सरिता आर्य ने कहा कि कांग्रेस में महिलाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।