पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा। पहले मतदान की तिथि 14 फरवरी थी लेकिन पंजाब की सरकार और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने मतदान की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी।
पंजाब में अब 20 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
- पंजाब
- |
- 17 Jan, 2022
पहले मतदान की तिथि 14 फरवरी थी लेकिन पंजाब की सरकार और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने मतदान की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की थी।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि गुरु रविदास जयंती को देखते हुए मतदान की तिथि आगे बढ़ा दी जाए क्योंकि गुरु रविदास जयंती पर पंजाब से बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी जाते हैं और इससे वे लोग वोट डालने से वंचित रह सकते हैं।
इस बारे में फैसला लेने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंजाब निर्वाचन आयोग के अफसरों के साथ बातचीत की। इसके बाद यह फैसला लिया गया कि अब मतदान 20 फरवरी को कराया जाएगा।