उत्तराखंड में 18 सितंबर 2023 से लापता हुई अंकिता भंडारी का शव 24 सितंबर की सुबह ऋषिकेश की चीला नहर से मिला था। वो ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। पुलिस ने उस बताया था कि रिसॉर्ट का मालिक, मैनेजर अंकिता पर आने वाले कुछ मेहमानों के लिए स्पेशल सर्विस देने का दबाव बना रहे थे। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी। इस मामले में भाजपा नेताओं के नाम आने के बाद पुलिस ने काफी दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की तो लोग भड़क उठे। इसी दौरान उस रिसॉर्ट को बुलडोजर से गिराकर सबूत मिटा दिए गए। उसी समय से अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। पुलिस अब अंकिता के लिए इंसाफ मांग रहे लोगों पर भी कार्रवाई कर रही है।