उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा, इसकी घोषणा कल शाम देहरादून में होने वाली विधायक दल की बैठक में होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर आज पुष्कर सिंह धामी, मदन कश्यप, सतपाल महाराज, रमेश पोखरियाल को तलब किया गया था। समझा जाता है कि उस बैठक में अमित शाह ने साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी की पसंद धामी ही हैं। बहुत मुमकिन है कि कल धामी को सभी बीजेपी विधायक अपना नेता चुन लें।
उत्तराखंड में पार्टी ने 70 में से 47 सीटें जीतकर राज्य में सत्ता बरकरार रखी है। लेकिन राज्य का अगला सीएम कौन बने, इसे लेकर गतिरोध बना हुआ है। उत्तराखंड बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि विधायक दल की बैठक पहले 19 मार्च को होनी थी। लेकिन होली के कारण इसे 20 मार्च तक के लिए टाल दिया गया था। अब यह बैठक आज भी नहीं हो सकी और इसे कल तक के लिए टाल दिया गया है।
उत्तराखंडः धामी के नाम पर मोदी-शाह राजी? आज होगी विधायक दल की बैठक
- उत्तराखंड
- |
- |
- 20 Mar, 2022
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कल होगी। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने धामी के नाम पर मुहर लगा दी है।
