उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को भाजपा विधायक और देहरादून के नगर आयुक्त के बीच झड़प की जांच के निर्देश दिए। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे को यह मामला जांच के लिए सौंपा गया है। पुलिस ने गुरुवार को नगर निगम कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने, धमकी देने और काम में बाधा डालने के आरोप में अल्मोडा के साल्ट ब्लॉक से भाजपा विधायक महेश सिंह जीना के खिलाफ मामला दर्ज किया।