प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के  रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने तीसरे कार्यकाल के लिए वोट मांगा। उन्होंने यहां से कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। 

अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शुरू की है।पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है।