यूको बैंक के कई खातों में 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध आईएमपीएस लेनदेन से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने राजस्थान और महाराष्ट्र के सात शहरों में 67 स्थानों पर तलाशी ली है। यूको बैंक ने शिकायत की थी कि पिछले साल 10 से 13 नवंबर के बीच आईएमपीएस लेनदेन के माध्यम से 41,000 से अधिक यूको बैंक खातों में गलत तरीके से पैसे ट्रांस्फर किए गए थे।
यूको बैंक में 820 करोड़ की हेरफेर, 67 ठिकानों पर सीबीआई छापे
- देश
- |
- 7 Mar, 2024
अब एक और बैंक में एक घाटाले की ख़बर आई है। जानिए, यह किस तरह की गड़बड़ी हुई और सीबीआई ने आख़िर छापे क्यों मारे।

रिपोर्ट है कि ये 820 करोड़ रुपये सात निजी बैंकों के 14,600 खातों से ट्रांस्फर किए गए। इसी शिकायत को लेकर अब सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कार्रवाई की है। एजेंसी ने इससे पहले 21 नवंबर को मामला दर्ज किया था।