यूको बैंक के कई खातों में 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध आईएमपीएस लेनदेन से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने राजस्थान और महाराष्ट्र के सात शहरों में 67 स्थानों पर तलाशी ली है। यूको बैंक ने शिकायत की थी कि पिछले साल 10 से 13 नवंबर के बीच आईएमपीएस लेनदेन के माध्यम से 41,000 से अधिक यूको बैंक खातों में गलत तरीके से पैसे ट्रांस्फर किए गए थे।