उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि वह चार धाम यात्रा से जुड़े दिशा निर्देश जारी करे, कोरोना से निपटने की तैयारी के बारे में बताए और कोरोना-अस्पतालों व ऑक्सीजन लगे बिस्तरों की तादाद बढ़ाए। अदालत ने रवैया सख़्त करते हुए कहा है कि चार धाम यात्रा को एक और कुंभ नहीं बनने दिया जाएगा। हाई कोर्ट की यह सख़्ती ऐसे समय आई है जब सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर खामोश है।