उत्तराखंड में चुनाव नतीजे आने से ठीक पहले बीजेपी और कांग्रेस अलर्ट मोड में आ गई हैं। दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों को ‘सुरक्षित’ करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगा दी है। क्योंकि एग्जिट पोल के नतीजे इस बात को कह रहे हैं कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा भी बन सकती है।

हालांकि कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी को तो कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही गई है।