नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े सनसनीखेज मामले में विशेष अदालत ने आज कड़ी टिप्पणी की है। सुनवाई करने वाले न्यायाधीशों ने कहा, 'इस तरह के घोटाले हुए तो भारत में कौन निवेश करेगा।' अदालत एनएसई में कथित गड़बड़ियों को लेकर सुनवाई कर रही थी। यह मामला पहली बार चार साल पहले आया था और तब से इस मामले में तेजी नहीं लाने के लिए अदालत ने सीबीआई को भी फटकार लगाई।