नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के (एनजीआरआई) में भूकंप विज्ञान के चीफ सांइटिस्ट डॉ. एन पूर्णचंद्र राव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए चेताया है कि तुर्की में आए भूकंप के समान तीव्रता का भूकंप उत्तराखंड क्षेत्र की फॉल्ट लाइनों में संभव ' है और यह 'किसी भी समय' आ सकता है।
उत्तराखंड कभी भी आ सकता है, तुर्की जितनी तीव्रता का भूंकप
- उत्तराखंड
- |
- |
- 21 Feb, 2023
राखंड पर केंद्रित हिमालयी क्षेत्र में करीब 80 भूकंपीय स्टेशन स्थापित किए हैं। हम वास्तविक समय में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। हमारे आंकड़ों से पता चलता है कि वहां लगातार तनाव बढ़ रहा है।
