विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए राजनीति किए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पर परोक्ष रूप से तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश के अंदर और बाहर विचारधाराएँ और राजनीतिक ताक़तें हैं जो एक साथ मिलकर काम कर रही हैं।
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की टाइमिंग पर सवाल उठा जयशंकर बोले, 'राजनीति है'
- राजनीति
- |
- 21 Feb, 2023
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री और कांग्रेस को लेकर क्यों आरोप लगाया कि यह देश के अंदर और बाहर की राजनीतिक ताक़ते हैं? जानिए उन्होंने क्या क्या कहा।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में जयशंकर से पश्चिमी मीडिया में भारत के ख़िलाफ़ बयानों के बारे में पूछा गया। इस पर जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी पर आई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूछा, 'क्या आपको लगता है कि टाइमिंग यूँ ही है? लगता नहीं है कि भारत में चुनाव का मौसम शुरू हुआ है, लेकिन निश्चित रूप से यह लंदन और न्यूयॉर्क में शुरू हो गया है। यह उन लोगों द्वारा खेली जाने वाली राजनीति है जो राजनीति में आने का साहस नहीं रखते हैं।'