उत्तराखंड में कांग्रेस ने काफी देर करते हुए शनिवार रात को 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। लेकिन अभी भी 17 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच लड़ाई चल रही है जबकि राज्य में नामांकन शुरू हो चुके हैं। पार्टी नेताओं के बीच अपने चहेते प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की होड़ के कारण पार्टी उम्मीदवार तय करने और प्रचार शुरू करने में पिछड़ रही है।
उत्तराखंड: कांग्रेस ने घोषित किए 53 प्रत्याशी, 17 सीटों पर फंसा पेच
- उत्तराखंड
- |
- 23 Jan, 2022
बची हुई 17 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर हरीश रावत बनाम अन्य नेता आमने-सामने हैं। राज्य में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच जोरदार मुकाबला है।

सूची में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल को उनकी पुरानी सीट श्रीनगर से और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को चकराता से टिकट दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के सदस्य अध्यक्ष हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है।
कुछ महीने पहले कांग्रेस में घर वापसी करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य को भी पार्टी ने उनकी पुरानी सीटों पर उम्मीदवार बनाया है।