एआईएमआईएम के सदर असदुद्दीन ओवैसी को उत्तर प्रदेश में आखिरकार दो दलों का साथ मिल गया है। इन दो दलों का नाम जन अधिकार पार्टी और भारत मुक्ति मोर्चा है। जबकि गठबंधन का नाम भागीदारी परिवर्तन मोर्चा रखा गया है। ओवैसी ने कहा कि 95 फ़ीसदी सीटों पर इस गठबंधन के उम्मीदवार तय हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर 5 साल के कार्यकाल में दो मुख्यमंत्री होंगे इनमें से एक ओबीसी समाज से और एक दलित समाज से होगा।