उत्तराखंड में अचानक हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद देहरादून स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई और इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित तमाम बीजेपी विधायक और सांसदों ने भाग लिया। बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा और उसे 11 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी जाएगी।
देहरादून: विधायक दल की बैठक ख़त्म, जबरदस्त हलचल
- उत्तराखंड
- |
- |
- 9 Mar, 2021
उत्तराखंड में अचानक हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद देहरादून स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई।

मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाक़ात की थी और उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया था। रावत चार साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे। इस घटनाक्रम से पर्वतीय राज्य का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर राज्य की गलियों, बाज़ारों से लेकर सोशल मीडिया पर लोग अटकलें लगा रहे हैं।