उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में एक महिला का बयान सामने आया है जो वननतारा रिजॉर्ट में काम करती थी। उसने कहा कि रिसॉर्ट में लड़कियां लाई जाती थीं और वहां वीआईपी लोग भी आते थे। यह रिसॉर्ट बीजेपी नेता डॉ विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का था। इस मामले में अब यह साफ होता जा रहा है कि पूरी साजिश करके मामले के सबूत मिटाए गए, इसके बावजूद पुलिस का दावा है कि उसके पास काफी सबूत हैं।
बीजेपी नेता के बेटे के रिसॉर्ट में वीआईपी आते थेः पूर्व स्टाफ
- उत्तराखंड
- |
- 29 Mar, 2025
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस में नई नई बातें सामने आ रही हैं। अब वहां की एक पूर्व महिला स्टाफ ने कहा है कि बीजेपी नेता के बेटे के रिसॉर्ट में वीआईपी आते थे। वहां लड़कियां लाई जाती थीं। इस घटनाक्रम से यह भी साफ हो रहा है कि आखिर किस वजह से आनन-फानन में उस रिसॉर्ट को गिरा दिया गया। हालांकि पुलिस का दावा है कि उसके पास काफी सबूत हैं। लेकिन यह सबूत कहां से मिलेगा कि वहां कौन-कौन से वीआईपी आते थे। क्या कुछ वीआईपी की फोटो रिसॉर्ट में लगी थी।
