उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में एक महिला का बयान सामने आया है जो वननतारा रिजॉर्ट में काम करती थी। उसने कहा कि रिसॉर्ट में लड़कियां लाई जाती थीं और वहां वीआईपी लोग भी आते थे। यह रिसॉर्ट बीजेपी नेता डॉ विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का था। इस मामले में अब यह साफ होता जा रहा है कि पूरी साजिश करके मामले के सबूत मिटाए गए, इसके बावजूद पुलिस का दावा है कि उसके पास काफी सबूत हैं।
Ankita Bhandari murder case | Merrut, UP: I joined Vanantara resort, Rishikesh in May but left job there in July. Ankit Gupta (accused) & Pulkit Arya (main accused) misbehaved & verbally abused girls. They used to bring girls,VIPs came there too: Former employee, Vanantara resort pic.twitter.com/xGplsQT1VB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2022
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर में कहा गया है कि बयान देने वाली लड़की ने पहचान छिपाने की शर्त पर कहा - मैंने मई में वनंतरा रिसॉर्ट, ऋषिकेश में ज्वाइन किया था लेकिन जुलाई में वहां नौकरी छोड़ दी। अंकित गुप्ता (आरोपी) और पुलकित आर्य (मुख्य आरोपी) लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और गाली गलौच करते थे। लड़कियों को लाते थे, वीआईपी वहां भी आते थे। इस महिला ने बयान मेरठ में दिया है।
इस घटना के बाद वनंतारा रिसॉर्ट को बुलडोजर से गिरा दिया गया। अब यह बात सामने आ रही है कि प्रशासन ने रिसॉर्ट गिराने का आदेश तो दिया ही नहीं था। रिसॉर्ट गिराने से तमाम सबूत नष्ट हो गए लेकिन पुलिस का दावा है कि अभी भी उसके पास तमाम सबूत हैं। इस बीच इस मामले की जांच कर रही डीआईजी ने कहा कि इस मामले में रिसॉर्ट की सभी मौजूदा और पूर्व महिला कर्मचारियों के बयान लिए जाएंगे।
First reaction of Vinod Arya, father of Pulkit Arya who is accused in Ankita murder case#Ankitabhandari #AnkitaBhandari #JusticeForAnkita #Uttarakhand #Rishikesh #PulkitArya #अंकिता_भंडारी #ankita_muder_case pic.twitter.com/UcKeySF5OX
— Anil Kumar Verma (@AnilKumarVerma_) September 25, 2022
पूर्व बीजेपी नेता का बयान
आरोपी पुलकित भंडारी के पिता डॉ विनोद आर्य ने कहा है कि पुलकित आर्य मेरा बेटा था। लेकिन मुझसे अलग रह रहा था। उसका किसी अपराध में नाम नहीं आया है। वो सीधासाधा बालक है। मैंने बीजेपी में सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है। ताकि जांच में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आया। मैं भी चाहता हूं कि अंकिता को इंसाफ मिले। सरकार की जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
अपनी राय बतायें