हरिद्वार में हो रहे कुंभ मेला के आयोजकों ने भीड़ नियंत्रण व यातायात प्रबंध के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से मदद माँगी है। इतना ही नहीं, धर्मनिरपेक्ष सरकार ने हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का उद्येश्य लेकर चलने वाली इस संस्था को राष्ट्र का सर्वोपरि अनुशासित संघ ही नहीं कहा है, बल्कि उम्मीद जताई है कि अतीत की तरह इस बार भी वह आयोजकों की मदद करेगा।