देश में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री मोदी एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में तेज़ी से फैलते कोरोना संक्रमण के अलावा देश में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की गई। रिपोर्ट है कि इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ. विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।