कोरोना संकट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार का यह निर्णय महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लिया गया है। महामारी रोग विशेषज्ञ आशंका जता रहे हैं कि ऐसे समय में कांवड़ यात्रा जैसे आयोजन से तीसरी लहर का ख़तरा ज़्यादा होगा। दूसरी लहर से पहले हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन को लेकर सवाल उठे थे और कांवड़ यात्रा को लेकर सबक़ लेने के लिए आगाह किया जा रहा था।
कोरोना की वजह से उत्तराखंड ने कांवड़ यात्रा रद्द की
- उत्तराखंड
- |
- 13 Jul, 2021
कोरोना संकट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस साल कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार का यह निर्णय महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए लिया गया है।

कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान पिछले साल भी कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया गया था। हरेक साल कई राज्यों से लाखों कांवड़िये हरिद्वार में गंगा नदी से कांवड़ में जल भरने जाते हैं और फिर अपने-अपने क्षेत्र के शिव मंदिरों में उस जल को अर्पण करते हैं।