उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा है कि उत्तराखंड आगामी विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाकर राज्य में यूसीसी को लागू करेगा। उन्होंने कहा कि यूसीसी विधेयक का मसौदा तैयार करने वाली समिति द्वारा दो फरवरी को राज्य सरकार को मसौदा सौंपने की उम्मीद है।
उत्तराखंड इस विधानसभा सत्र में यूसीसी लागू करने के लिए विधेयक लाएगा: धामी
- उत्तराखंड
- |
- |
- 29 Jan, 2024
उत्तराखंड की विधानसभा में अगले कुछ दिनों में ही यूनिफॉर्म सिविल कोड या यूसीसी को पास कर दिया जाएगा? जानिए, इसको लेकर राज्य सरकार की क्या तैयारी है।

धामी ने एक्स पर पोस्ट किया है, 'हमारी सरकार हमेशा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के दृष्टिकोण और चुनाव से पहले उत्तराखंड के लोगों के सामने रखे गए संकल्प और आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए प्रतिबद्ध रही है।'