उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव से पहले वादा किया है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही यूनिफ़ार्म सिविल कोड लाया जाएगा। उनकी यह घोषणा तब आई है जब एक दिन बाद ही यानी सोमवार को राज्य में मतदान होना है। आज शाम ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुक़ाबला है। कई सीटों पर आम आदमी पार्टी और बीएसपी भी मुक़ाबले में हैं।
उत्तराखंड में बीजेपी लौटी तो यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लाएँगे: पुष्कर धामी
- उत्तराखंड
- |
- |
- 12 Feb, 2022
उत्तराखंड में 14 फ़रवरी को एक ही चरण में होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की बात क्यों की?

वैसे, पूरे देश के लिए एक यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता बीजेपी के लगातार चुनावी घोषणापत्रों का हिस्सा रही है। लेकिन इस पर कुछ ज़्यादा प्रगति नहीं हो पाई है। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड की तरफ़ क़दम बढ़ाया जाए।