हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है। कई जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो रही है और कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए हैं। लोगों की बढ़ती भीड़ के बीच प्रशासन के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराना बेहद मुश्किल हो रहा है।
कुंभ मेला: नहीं हुई थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क लगाने में भी लापरवाही
- उत्तराखंड
- |
- 13 Apr, 2021
हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है। कई जगहों पर थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो रही है और कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगाए हैं।

कुंभ मेले में 12 से 14 अप्रैल तक शाही स्नान चल रहा है और इसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटी है। सोमवार शाम तक 28 लाख लोगों ने शाही स्नान में हिस्सा लिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़, रविवार रात 11.30 बजे से सोमवार शाम 5 बजे तक मेले में आए 18,169 लोगों का टेस्ट किया गया है और इसमें 102 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।