कांग्रेस हाईकमान के भरोसेमंद नेता हरीश रावत ने अपनी नाराज़गी का खुलकर इजहार कर चुनाव से पहले बड़ा दांव चल दिया है। उत्तराखंड की सियासत के जानकारों के मुताबिक़, रावत विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में फ्री हैंड चाहते हैं। लेकिन प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस का दूसरा धड़ा इसमें मुसीबत बन रहे हैं। रावत के करीबी नेताओं ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के ख़िलाफ़ भड़ास भी निकाली है। हालांकि रावत ने कहा है कि उनका ट्वीट रोज किए जाने वाले ट्वीट जैसा ही है।