नाराज़गी भरे ट्वीट कर उत्तराखंड कांग्रेस की सियासत में तूफान लाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब मान गए हैं। नाराज़गी जताने के बाद रावत और प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाया और शुक्रवार को उनसे बातचीत की। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रावत से बात की थी।
राहुल से मिलने के बाद रावत बोले- चुनाव प्रचार का नेतृत्व करूंगा
- उत्तराखंड
- |
- |
- 24 Dec, 2021
यह तय था कि विधानसभा चुनाव से पहले हाईकमान रावत को नाराज रखकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेगा इसलिए उसने रावत की नाराज़गी का तुरंत संज्ञान लिया।

राहुल से मुलाक़ात के बाद रावत बेहद ख़ुश दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान कमेटी के अध्यक्ष के रूप में वह चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेंगे सारे नेता चुनाव में पूरा सहयोग देंगे।