ओमिक्रॉन के बढ़ते ख़तरे के बीच दिल्ली और देश के कई राज्यों में तमाम तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इन पाबंदियों को तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी हो रही है।
दिल्ली के महरौली में एक क्लब पर ऐसी ही कार्रवाई की गई है। क्लब में गुरूवार रात को 600 लोग इकट्ठा थे। फ्लाइंग स्क्वैड की टीम वहां पहुंची और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर क्लब को सील कर दिया।
अधिकारियों ने यहां से लोगों को हटाया और तय संख्या से ज़्यादा लोगों को इकट्ठा करने पर क्लब के मालिक के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज कर दिया।
ओमिक्रॉन के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए ने क्रिसमस और नये साल के जश्न के लिए इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है।
डीडीएमए ने ज़िला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं और ज़िला अधिकारियों को हर रोज़ की रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। बाजार व्यापार संघों को भी निर्देश दिया गया है कि वे बिना मास्क के ग्राहकों को प्रवेश न दें।
इसके अलावा भी महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित कुछ और राज्यों ने तमाम तरह के प्रतिबंध लागू किए हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने मुंबई में 200 से अधिक लोगों को आमंत्रित किए जाने पर अधिकारियों से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है।
हाई कोर्ट की अपील
ओमक्रॉन के बढ़ते ख़तरे के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री से अपील की है कि चुनाव को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए और साथ ही रैलियों पर भी रोक लगा दी जाए। बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की रफ़्तार बेहद तेज़ है और कुछ ही दिनों में यह कई राज्यों में पैर पसार चुका है।
इसके चलते फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा है और उसी वक़्त पांच राज्यों में चुनाव भी होने हैं। ये चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब हैं।
अपनी राय बतायें