कांग्रेस ने सोमवार रात को उत्तराखंड में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। लेकिन अभी भी 6 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान वह नहीं कर पाई है। सूची के मुताबिक चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नैनीताल जिले की रामनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। जबकि यहां से प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत पिछला चुनाव लड़े थे और इस बार भी लड़ने की तैयारी कर रहे थे।
रामनगर से लड़ेंगे हरीश रावत, हरक सिंह की बहू को भी मिला टिकट
- उत्तराखंड
- |
- |
- 25 Jan, 2022
6 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है। माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत को पार्टी चौबट्टाखाल में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के सामने उतार सकती है।

रंजीत रावत एक वक्त में हरीश रावत के बेहद करीबियों में शुमार थे।
कांग्रेस ने कुछ दिन पहले घर वापसी करने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडौन सीट से टिकट दिया है। जिन 6 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होना बाकी है उनमें सल्ट, टिहरी, नरेंद्र नगर, चौबट्टाखाल, हरिद्वार ग्रामीण और रुड़की हैं।