उत्तराखंड सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा 2021 को रद्द करने के आदेश के बाद राज्य की पुलिस ने भी सख़्त रूख़ दिखाया है। हरिद्वार जिला, जहां जल लेने के लिए लाखों कांवड़िए आते हैं, वहां की पुलिस ने साफ कहा है कि कोई भी कांवड़िया जल भरने के लिए हरिद्वार न पहुंचे वरना क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार जिला रहेगा सील, कांवड़ लेने न आएं उत्तराखंड: पुलिस
- उत्तराखंड
- |
- 16 Jul, 2021
उत्तराखंड सरकार की ओर से कांवड़ यात्रा 2021 को रद्द करने के आदेश के बाद राज्य की पुलिस ने भी सख़्त रूख़ दिखाया है।

इधर, सुप्रीम कोर्ट ने भी बुधवार को इस मामले में कड़ा रूख़ अख़्तियार किया और उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि आख़िर उसने कोरोना महामारी के दौरान कांवड़ यात्रा के आयोजन की अनुमति क्यों दी है।
अदालत ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया।