उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से बड़ी तादाद में लोग प्रभावित हुए हैं। आठ लोगों के शव बरामद किए गए हैं, छह लोगों की स्थिति नाजुक है जबकि लगभग 400 लोगों को बचा लिया गया है। कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से लगभग 50 लोगों की मौत हो गई थी और हज़ारों लोग प्रभावित हुए थे।