इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शनिवार कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच मुक़ाबला होने वाला है। दोनों ही टीमों का अभी तक प्रदर्शन काफी लचर रहा है। इसी का नतीजा है कि अंकतालिका में दोनों ही टीमों को ढूंढ़ने के लिए सबसे नीचे से देखना पड़ता है। अंकतालिका में राजस्थान की टीम आखिरी यानी 8वें पायदान पर है तो केकेआर की टीम एक पायदान ऊपर सातवें पायदान पर है। दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच खेले हैं और 1-1 मैच ही जीता है।