उत्तराखंड की सभी 70 सीटों वोट डाले गए। राज्य में कुल मिलाकर 62.50 फ़ीसदी मतदान हुआ। इससे पहले शाम 5 बजे तक 59.37 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी। इससे पहले अपेक्षाकृत वोटिंग धीमी गति से चली और दोपहर 3 बजे तक 49.24% वोटिंग हुई थी। उत्तराखंड में 82 लाख मतदाता 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुल 62.50% हुआ मतदान
- उत्तराखंड
- |
- |
- 14 Feb, 2022
उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा चुनावी मुकाबला है लेकिन कई सीटों पर बीएसपी और आम आदमी पार्टी भी चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरे हैं।

उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा चुनावी मुकाबला है लेकिन कई सीटों पर बीएसपी और आम आदमी पार्टी भी चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरे हैं। बीजेपी और कांग्रेस ने इस छोटे राज्य में अपने तमाम दिग्गजों को मैदान में उतारकर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया।