उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा 18 सितंबर यानी शनिवार से शुरू होगी। हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के एक दिन बाद ही इसकी घोषणा की गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र पहले इसको रोक दिया गया था। सरकार द्वारा इसको शुरू किये जाने के बार-बार प्रयासों के बावजूद हाई कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने तो यहाँ तक कहा था कि वह चारधाम यात्रा को 'एक और कुंभ' नहीं बनने देना चाहता है। कुंभ के दौरान कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैला था और फिर दूसरी लहर में देश भर में तबाही आई थी।
चारधाम यात्रा कल से; जानिए, कोरोना काल में किनको मिलेगी अनुमति
- उत्तराखंड
- |
- 17 Sep, 2021
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगाई रोक हटा ली है। हालांकि इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र कई पाबंदियाँ रहेंगी। जानिए, 18 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा के लिए क्या-क्या नियम होंगे।
