बीते मंगलवार को जब नए विश्वविद्यालय की स्थापना को बगल के अलीगढ़ में आए प्रधानमंत्री अपने भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन का गुणगान करते अघाते नहीं थे, ठीक उसी दिन फ़िरोज़ाबाद में भयावह डेंगू और रहस्य्मयी बुखार की चपेट में आयी 11 साल की वैष्णवी की मौत हो गई थी। उसकी किशोर बहन इलाज के अभाव में हुई वैष्णवी की मौत के लिए लिए ज़िम्मेदार डॉक्टरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग को लेकर आगरा मण्डल के कमिश्नर की कार के सामने लेटी हुई थी। मीडिया मोदी के दावों को भी दिखा रहा था और कमिश्नर की कार के नीचे लेटी लड़की को भी।