उत्तराखंड में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी की है। लेकिन उसके चुनावी कमांडर पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पार्टी पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाएगी या फिर किसी नए नेता के नाम का चयन इस पद के लिए करेगी।
उत्तराखंड में किसे सीएम बनाएगी बीजेपी, दावेदार कई, मंथन तेज
- उत्तराखंड
- |
- 12 Mar, 2022
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को ही अपने मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर सामने रखा था। लेकिन वह चुनाव हार गए।

इसे लेकर दिल्ली से देहरादून तक सियासी गलियारों में दौड़ भाग तेज हो गई है और बीजेपी के तमाम बड़े नेता राजधानी देहरादून में डेरा डाले हुए हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को ही अपने मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर सामने रखा था। तमाम चुनावी विज्ञापनों में मोदी धामी सरकार का नारा बीजेपी की ओर से दिया गया था। लेकिन पुष्कर सिंह धामी अपनी पुरानी सीट खटीमा से कांग्रेस के उम्मीदवार भुवन कापड़ी के हाथों हार गए।